रतलाम जिले के जावरा में 10 महीने पहले सराफा व्यापारी की दुकान से पांच करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण चोरी के मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। घटना को गुना जिले की पारदी गैंग के साथ अन्य आरोपियों ने मिलकर अंजाम दिया था। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, छह आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
रतलाम पुलिस कंट्रोल रूम पर शनिवार दोपहर एएसपी राकेश खाका ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जावरा में बजाजखाना निवासी फरियादी प्रकाश चंद पिता पारसमल कोठरी उम्र 65 साल की आभूषण की दुकान पर 16 सितंबर 2023 की रात अज्ञात आरोपि कीचन की खिड़की तोड़कर दुकान में घुसकर सोने-चांदी के आभूषण और नकदी कुल कीमत करीबन पांच करोड़ रुपये के चुराकर ले गये थे। जावरा शहर के मुख्य बाजार में इतनी बड़ी चोरी होना पुलिस के लिए भी चुनौती बनी हुई थी।
पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की सहायता से चोरी करने वाले आरोपियों को ट्रैस किया, जिसके तहत पूर्व में आरोपी गौरव रघुवंशी पिता बुंदेल सिंह रघुवंशी उम्र 24 साल निवासी ग्राम पिपरिया थाना गुना कैंट जिला गुना को गिरफ्तार किया गया था, जिसे जेल भेजा गया था। जो वर्तमान में भी जावरा जेल में बंद है तथा घटना करने वाले आरोपी गंगू उर्फ गंगाराम पिता बापुडा पारदी उम्र 30 साल निवासी नई कनेरी (खेजरा चक) थाना धरनावदा जिला गुना को गुना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था, जिसे प्रोडक्शन वारंट पर तीन अगस्त 2024 को गिरफ्तार कर जावरा लाया गया।
यहां आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी गंगू उर्फ गंगाराम ने अपने साथी गौरव पिता बुंदेल सिंह रघुवंशी, कालिया उर्फ कालिचरण उर्फ हरि सिंह पिता सागरमल पारदी निवासी खेजरा चक थाना धरनावदा, पवन पिता बापुडा निवासी खेजरा चक थाना धरनावदा, रारी पिता जगन्नाथ उर्फ जगन पारदी निवासी बिलाखेड़ी, देवा पिता राधेश्याम पारदी निवासी खेजडा चक थाना धरनावदा, रामपूजन पिता हटे सिंह पारदी निवासी खेजडा चक थाना धरनावदा, राहुल पिता नाथुडा पारदी निवासी खेजडा चक थाना धरनावदा के साथ गुना से कार से जावरा आकर फरियादी की दुकान में चोरी करना कबूल किया।
एक अन्य साथी देवा पिता राधेश्याम पारदी की मौत होना बताया तथा उसके हिस्से में आया चोरी का सामान देवेन्द्र सोनी पिता टीकाराम सोनी उम्र 59 साल निवासी संतोषी माता मंदिर गुना को बेचना स्वीकार किया। इसके आधार पर आरोपी देवेन्द्र सोनी को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी गंगू उर्फ गंगाराम से चोरी का मशुका 10.99 ग्राम सोने के आभूषण कीमती 78,029 रुपये व चांदी के जेवरात कुल वजन 1018.5 ग्राम कुल कीमती करीबन 80,000 रुपये के तथा आरोपी देवेन्द्र सोनी से सोने के आभूषण 59.96 ग्राम कुल कीमती करीबन 4,20,097 रुपये जब्त किए गए।
इस प्रकार चांदी के आभुषण कुल वजनी चार किलो 31 ग्राम कुल कीमती करीब तीन लाख 20 हजार 138 रुपये के इस प्रकार सोने के आभूषण कुल वजनी करीबन 71 ग्राम कीमती करीबन चार लाख 98 हजार 126 रुपये के तथा चांदी के आभूषण कुल वजनी करीब पांच किलो कुल कीमती चार लाख 138 रुपये के जब्त किये गये हैं। कुल करीब नौ लाख रुपये के चांदी व सोने के आभूषण जब्त किये गये।
मामले में अन्य पांच आरोपी कालिया उर्फ कालिचरण उर्फ हरि सिंह पिता सागरमल पारदी, पवन पिता बापुडा पारदी, रामपूजन पिता हटे सिंह पारदी, राहुल पिता नाथुडा पारदी सभी निवासी खेजडा चक थाना धरनावदा जिला गुना तथा मुरारी पिता जगन्नाथ उर्फ जगन पारदी निवासी बिलाखेडी फरार हैं, जिनसे उनके हिस्से में आये सोने चांदी के आभूषणों की जब्ती होना शेष है। एएसपी ने बताया कि फरार आरोपियो के विरुद्ध प्रत्येक के 15 से अधिक हत्या लूट, डकैती, नकबजनी जैसी गम्भीर धाराओं में अपराध दर्ज है।