लावाघोघरी थाना प्रभारी अमित कुमार कौरी ने बताया कि कोडिया गांव में 15 मई को विवाह समारोह था. 14 मई को रात में लोगों ने खाना खाया, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. सभी लोगों को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इलाज के दौरान एक बच्ची की 15 मई और दूसरी बच्ची की 16 मई को मौत हो गई.