मध्यप्रदेश: खरगोन दंगे के मुख्य आरोपी समेत 3 आरोपी गिरफ्तार

खरगोन जिले में रामनवमी पर हुई हिंसा के मुख्य आरोपी अफजल डिजायर समेत 3 इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आईपीएस अधिकारी अंकित जायसवाल से मिली जानकारी के अनुसार मियांमन मोहल्ला क्षेत्र निवासी अफजल अली उर्फ अफजल डिजायर को इंदौर, इकबाल बाली को जावरा और कैफ को कसरावद क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। तीनों आरोपियों को  न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

आईपीएस अंकित जायसवाल ने बताया कि दंगों का मास्टर माइंड 37 वर्षीय अफजल डिजायर है, उसने ही 10 अप्रैल को हिंसा फैलाने के लिए खरगोन जिला मुख्यालय के 4 अलग-अलग इलाकों में पत्थरबाजों को उपद्रव करने के लिए भेजा था। वह लगातार उपद्रवियों को फोन पर डॉयरेक्शन दे रहा था। दंगा प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचने के रास्ते भी अफजल ने ही उपद्रवियों को फोन पर बताए थे।

अफजल ने अपने क्षेत्र में भी दंगा कराया था, जिसके लिए उसने कुछ उपद्रवियों को भेजा था। खरगोन हिंसा में अफजल की मुख्य भूमिका पाई गई है। अफजल पर पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं। वह केरोसिन बेचने का काम करता था, जिसके चलते उस पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here