राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर मध्य प्रदेश बीजेपी ने लोकसभा अध्यक्ष के नाम राज्यपाल को ज्ञापन सौंप कर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की लोकसभा सदस्यता बर्खास्त करने की मांग की है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में गुरुवार को गांधी प्रतिमा से राजभवन तक मार्च निकाला गया। इसके बाद राज्यपाल को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के नाम से ज्ञापन सौंपा। इसमें कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की लोकसभा सदस्यता बर्खास्त करने की मांग की गई। ज्ञापन में बीजेपी ने लिखा कि अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति के खिलाफ अमर्यादित, आपत्तिजनक और असंवैधानिक टिप्पणी की है। उन्होंने ना सिर्फ राष्ट्रपति बल्कि महिलाओं की गरिमा और आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाई है। यह भारत के समूचे जनजातीय समाज का भी घोर अपमान है। उन्होंने राष्ट्रपति की गरिमा के विरुद्ध टिप्पणी करके भारत के सर्वोच्च संवैधानिक पद की साख को न सिर्फ भारत में बल्कि वैश्विक स्तर पर भी गिराने का दुस्साहस किया है। ज्ञापन में बीजेपी की तरफ से कहा गया कि चौधरी पहले भी इस तरह की टिप्पणी करते रहे हैं।
उन्होंने लिखा कि अधीर रंजन चौधरी जैसे व्यक्ति का आचरण और व्यवहार सदन के सदस्य की गरिमा के अनुकूल नहीं है। इसलिए ऐसे सदस्य द्वारा कभी भी सदन के भीतर भी पुन: अमर्यादित आचरण किया जा सकता है। अत: सदन की गरिमा और संवैधानिक मर्यादाओं को अक्षुण्य रखने के लिए ऐसे सदस्य को त्वरित प्रभाव से सदन की सदस्यता से बर्खास्त किया जाना उचित रहेगा। ऐसा निवेदन है।