मध्यप्रदेश के कटनी रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को हादसा हो गया। वॉशिंग पिट में खड़ी एक ट्रेन में आग लग गई। इससे कई बोगियां धूं-धूं कर जलने लगी। उन्हें नुकसान पहुंचा है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
कटनी रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 6 के पीछे वॉशिंग पिट है। यहां खड़ी एक ट्रेन में गुरुवार दोपहर को अचानक आग लग गई। देखते ही देखते यह आग कई बोगियों तक पहुंच गई। वह धूं-धूं कर जलने लगे। इस बीच, रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलाया। कुछ ही घंटों में आग को काबू कर लिया गया। रेलवे आरपीएफ समेत बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे।