मध्यप्रदेश के सिवनी जिले से चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जादू-टोने के शक में दो युवकों से ज्यादती की गई। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की तो नाराज लोगों ने उसके साथ जूते में पेशाब पिलाने जैसी हरकत की गई। मामला करीब एक महीने पुराना है पर पीड़ित ने अब पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है।
जानकारी के अनुसार मामला सिवनी जिले के लखनादौन थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरखपुर ग्राम का है। यहां रहने वाले दो लोगों पर जादू टोना करने का आरोप लगा है। पीड़ितों ने जिले के लखनादौन थाने में 25 मई को शिकायत की गई थी, लेकिन कार्रवाई न होने की स्थिति में 27 जून 2023 की शाम को पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत करने पहुंचे। पीड़ितों ने बताया कि उनके ऊपर झूठे आरोप लगाए गए हैं कि वे जादू टोना करते हैं। इसलिए उन्हें गांव में रहने नहीं दिया जाएगा। बैठक बुलाकर गोरखपुर के गांव के लोगों ने एक राय होकर उन्हें धमकी दी कि वे 5000 रुपये दें, वरना उसे इस बैठक में सभी लोग बुरी तरह से मारेंगे। जहां पीड़ितों ने इसके बाद 5000 जुर्माना दे दिया। इस घटना की शिकायत लेकर पीड़ित लखनादौन थाने गए थे, लेकिन उनकी शिकायत नहीं लिखी गई।
पंचायत पर लगे आरोप
पीड़ित द्वारा यह भी बताया गया कि गोरखपुर पंचायत में उन्हें परिवार सहित बुलाया गया और प्रार्थी को जबरन जूते में यूरिन कर पिलाया गया। यह कहा गया कि तूने पुलिस में शिकायत क्यों की और आज से तू समाज से बंद किया जाता है और तेरे साथ गांव का कोई भी व्यक्ति कोई संबंध नहीं रखेगा। जो व्यक्ति तेरे परिवार से रखेगा तो उससे 15000 रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा।
टीआई को जांच के आदेश
पीड़ितों ने आरोप लगाए हैं कि प्रार्थी द्वारा उसके साथ की गई पेशाब पिलाने की घटना की शिकायत पुलिस थाना लखनादौन में की गई थी परंतु पुलिस थाना द्वारा कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद शिकायतकर्ता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक के नाम आवेदन दिया है। प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शशिकांत सरयाम ने जानकारी दी कि इस प्रकरण के संज्ञान में आने के बाद लखनादौन टीआई को जांच के आदेश दिए हैं।