मध्य प्रदेश: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के समर्थन में नक्सली

दशकों से नक्सली समस्या से जूझ रहे बालाघाट जिले में नक्सलियों ने एक बाद फिर मौजूदगी का अहसास कराया है। इस बार नक्सलियों ने बैनर लगाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को लेकर बैनर लगाए हैं।

उन्होंने लोगों से सरकार की नीतियों का विरोध करने का कहा है। एक अन्य बैनर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की मांगों का समर्थन किया है। जिले के बैहर मार्ग पर रूपझर थाना अंतर्गत बंजारी और लौंगुर के बीच उसकाल नाले के पास नक्सलियों द्वारा दो बैनर बांधे हैं। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) एमएमसी राज्य कमेटी के नाम से बांधे गए एक बैनर में नक्सलियों ने जिले में पेसा एक्ट को लेकर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री चौहान का जिक्र किया है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 24 हजार वेतन देने की मांग

दूसरे बैनर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं से आंदोलन को जारी रखने की अपील करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 24 हजार, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 18 हजार रुपए वेतन देने और उनके नियमितीकरण की बात कही है। रिटायरमेंट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 5 लाख, सहायिका को 3 लाख एकमुश्त राशि देने और पेंशन का लाभ देने की मांग रखी है। सरकारी कार्यों के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को अलग से राशि की भुगतान करने का जिक्र किया है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि हम जांच कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here