फिल्म अभिनेता गोविंदा के पैर में गोली लगने की घटना के बाद उनकी दीर्घायु एवं शीघ्र स्वस्थ होने की कामना को लेकर महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी आचार्य रमणगुरु त्रिवेदी के आचार्यत्व में महाकाल मंदिर में महामृत्युंजय जाप प्रारंभ हुआ। महाकाल मंदिर में 51 ब्राह्मण गोविंदा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना हेतु निरंतर जाप कर रहे हैं।
पंडित रमण त्रिवेदी ने बताया कि गोविंदा को गोली लगने की घटना के बाद उनकी पुत्री टीना से बात हुई। अपने पिता गोविंदा की हालत से चिंतित टीना ने बाबा महाकाल से प्रार्थना करने हेतु कहा था। उसके बाद मंगलवार को महाकालेश्वर के दरबार में महामृत्युंजय का जाप किया गया। रमणगुरु त्रिवेदी का कहना है कि गोविंदा बाबा महाकाल के अनन्य भक्त हैं। वे साल 1986 से महाकाल के दर्शन करने हेतु आते रहे हैं। साथ ही गोविंदा के लिए विशेष प्रेम है। गोविंदा ने भगवान महाकाल के दरबार में जो हाजिरी लगाई है, उसका फल उन्हें मिलेगा और वे निश्चित जल्दी स्वस्थ होंगे।

51 पंडितों ने किया महामृत्युंजय मंत्र का जाप
बताया जाता है कि कोलकाता जाने के लिए गोविंदा जब अपनी रिवॉल्वर अलमारी में रख रहे थे। उसी समय मिस फायर हुआ था और उनके पैर में गोली लगी थी। पैर में लगी गोली के बाद उनका ऑपरेशन कर गोली निकाल ली गई है। लेकिन उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना को लेकर महाकालेश्वर मंदिर में 51 पंडितों द्वारा दो घंटे तक महामृत्युंजय जाप किया गया। उनकी पुत्री टीना आहूजा द्वारा यह विशेष अनुष्ठान करवाया गया था।
इनके स्वास्थ्य लाभ के लिए भी हो चुका है पूजन अर्चन
पंडित रमण त्रिवेदी के अनुसार पूर्व में भी अमिताभ बच्चन, रामानंद सागर आदि के लिए भी महामृत्युंजय जाप किये गये और बाबा महाकाल की कृपा से वे स्वस्थ हुए थे। गोविंदा पर भी बाबा महाकाल की कृपा होगी वे शीघ्र स्वस्थ होकर बाबा महाकाल के दरबार में दर्शन हेतु आएंगे।