मध्यप्रदेश के सागर जिले के लिए 28 फरवरी का दिन बेहद खास रहा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सागर के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं. इनमें नदी, कॉलेज, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क कई मुद्दे शामिल थे. मौका था सागर के गढ़ाकोटा में आयोजित किसान महासम्मेलन-रहस और पशु मेले का. इस मौके पर सीएम डॉ. यादव ने कहा कि बुंदेलखंड का इतिहास समृद्धि-वीरता से भरा पड़ा है. यहां से पत्थर उठाओ तो हीरा निकलता है.
मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि 1000 साल की गुलामी के दौरान बुंदेलखंड कभी गुलाम नहीं रहा. यहां लगने वाला मेला आपस में प्रेम-सद्भाव बढ़ाने का जरिया है. आने वाले समय में बुंदेलखंड हरियाणा-पंजाब को भी पीछे छोड़ने वाला है. इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने और किसानों को लाभ दिलाने के लिए 20 फीसदी तक उत्पादन बढ़ाने के लिए योजना बनाई जा रही है. दुग्ध उत्पादक गौपालकों को बोनस भी दिया जाएगा.
युवाओं के लिए लग रही उद्योगों की लाइन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मैं इस क्षेत्र की सभी मांगें स्वीकार करता हूं. मां नर्मदा को सोनार नदी से जोड़ने के लिए परीक्षण कराएंगे. रहली विधानसभा में कॉलेज भवन बनेगा. समुदाय स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन होगा. सरकारी कॉलेजों में कोर्स परमानेंट होंगे. मझरा टोला में विद्युतिकरण कार्य किया जाएगा. इसके साथ-साथ सागर-गढ़ाकोटा रोड को फोर लेन किया जाएगा.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के डेढ़ करोड़ युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा करने के लिए उद्योगों की लाइन लगा रही है. सरकार ने सागर में भी इंडस्ट्री कॉन्क्लेव आयोजित की थी. हमारा संकल्प सागर के लोगों को भी आगे बढ़ाने का है. यहां आयोजित समिट में 23 हजार उद्योग स्थापित करने का संकल्प लिया गया. अब बुंदेलखंड की तस्वीर बदल रही है. इस दौरान सीएम डॉ. यादव ने लोगों से यह भी कहा कि कुछ भी हो जाए अपनी जमीन मत छोड़ना.
किसानों पर सरकार का विशेष ध्यान
मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना से किसानों को लाभ मिलेगा. हर खेत को पानी मिलेगा तो फसल उत्पादन बढ़ेगा. हमारी भाजपा सरकारों के प्रयासों से प्रदेश के 48 लाख हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई हो रही है. उत्तरप्रदेश, राजस्थान के बाद महाराष्ट्र के साथ नदी जोड़ो अभियान पर कार्य होगा. इससे निमाड़ अंचल को लाभ मिलेगा. किसानों की फसलों को उत्पादन का सही लाभ दिलाने के लिए फूड प्रोसेगिंग यूनिट लगाने को प्रोत्साहित किया जा रहा है. किसान 25 करोड़ का प्रोजेक्ट लगाएं, सरकार इस पर 40 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान कर रही रही है.
प्रदेश में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने और किसानों को लाभ दिलाने के लिए 20 फीसदी तक उत्पादन बढ़ाने के लिए योजना बनाई जा रही है. दुग्ध उत्पादक गौपालकों को बोनस भी दिया जाएगा. हमारी सरकार 2600 रुपए क्विंटल गेहूं खरीदेगी. अगले साल 2700 रुपए से ऊपर भाव मिलेगा. किसानों को धान पर 2000 रुपए प्रति हेक्टेयर बोनस भी देंगे. सरकार ने प्रदेशभर के पात्र मेधावी विद्याथियों को लैपटॉप और स्कूटी प्रदान की हैं. कई बच्चों को 1 लाख 75 हजार रुपए का सीधा लाभ मिला है. उन्हें 50 हजार रुपए की छात्रवृत्ति भी मिलेगी. हमारी सरकार का बजट 4 लाख करोड़ के ऊपर जाने वाला है.
सीएम ने महाराजा मर्दन सिंह को किया याद
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि महाराजा मर्दन सिंह जी की महिमा अपार है. उनके नाम पर विशाल मेला लगा हुआ है. हम महाराजा छत्रसाल की परंपरा पर चल रहे हैं. आज सागर में संत रविदास जी के धाम का अवलोकन करूंगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके विशाल धाम की नींव रखी है. सरकार महिलाओं-युवाओं के कल्याण के लिए योजनाओं पर काम कर रही है. वैसे तो जीवन में 9 रस होते हैं, लेकिन यहां आकर 10वें रस का आनंद मिला है.