एमपी: कार्रवाई कर लौट रहा लोकायुक्त का वाहन पलटा, आधा दर्जन घायल

डिंडौरी में कार्रवाई कर लौट रहा लोकायुक्त विभाग का वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इसके कारण वाहन में सवार महिला डीएसपी, दो टीआई सहित आधा दर्जन लोगों को चोट आई है। गंभीर रूप से घायल दो आरक्षक को अपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि लोकायुक्त टीम मंगलवार को शिकायत पर कार्रवाई के लिए शहपुरा जिला डिंडौरी गई थी। लोकायुक्त की टीम ने लाडली बहना आवास योजना आवेदन के लिए पांच सौ रुपये की रिश्वत लेते हुए रोजगार सहायक नानसिंह मसराम को रंगे हाथ पकड़ा था। कार्रवाई करने के बाद टीम के सदस्य जबलपुर लौट रहे थे। ग्राम ददरगवां कुंडम समीप चालक मोड़ पर अपना संतुलन खो बैठा और वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके कारण वाहन में सवार डीएसपी सुलेखा परमार, एक महिला मंजू तुर्की तथा स्वापनिल दास, सहित आधा दर्जन व्यक्तियों को चोटें आई हैं। टीम के सदस्य आरक्षक गोविंद सिंह व दिनेश दुबे को सिर व पैर में गंभीर चोटें आई। घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here