मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा पांचवी लिस्ट जारी किए जाने के बाद राजनीतिक बवाल लगातार बढ़ता जा रहा है और आज यह बवाल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और ग्वालियर के महाराज के महल तक पहुंच गया। नाराज भाजपाइयों ने सिंधिया के महल के बाहर जमकर नारेबाजी की और जब सिंधिया महल से बाहर निकले तो उनकी गाड़ी के आगे लेट कर विरोध जताया इस दौरान सिंधिया ने नाराज कार्यकर्ताओं को समझने का तमाम प्रयास किया लेकिन कार्यकर्ता लगातार नारेबाजी करते रहे।