एमपी: कावड़ यात्री को बचाने के चक्कर में बस और ट्रक की हुई भिड़ंत, 14 यात्री घायल

मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह ब्लॉक में मंगलवार सुबह एक निजी कंपनी की खंडवा से इंदौर जा रही बस और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें बस ड्राइवर सहित 14 यात्री घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और घायलों को तुरंत 108 एंबुलेंस की मदद से बड़वाह के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बस ड्राइवर के हाथ और पैर में गंभीर चोटें लगने के कारण उसे प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर कर दिया गया। इस दौरान घायल यात्रियों ने बताया कि सड़क पर चल रहे कावड़ यात्रियों को बचाने के चलते बस ड्राइवर ने गाड़ी मोड़ी, जिससे बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई।

खरगोन जिले के बड़वाह से करीब 7 किलोमीटर दूर उमरिया चौकी के अंतर्गत आने वाले मनिहार के पास मंगलवार सुबह यह हादसा हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शर्मा बस क्रमांक एमपी 10 पी 4408 खंडवा से इंदौर की ओर जा रही थी। इस दौरान सड़क पर कावड़िये चल रहे थे, जिन्हें देखकर बस ड्राइवर ने हॉर्न बजाया। अचानक हॉर्न बजने से एक कावड़िया घबराकर बीच सड़क पर आ गया।

उसे बचाने के प्रयास में बस ड्राइवर ने बस को दूसरी साइड में मोड़ा, जिससे सामने से आ रहे ट्रक से बस की टक्कर हो गई। इस टक्कर में ड्राइवर सहित बस के केबिन में बैठे यात्रियों को चोटें आई हैं, जिन्हें 108 एंबुलेंस द्वारा सिविल अस्पताल बड़वाह ले जाया गया। इस घटना में कुल 14 लोग घायल हुए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस अन्य वाहन को ओवरटेक कर रही थी, तभी सामने चल रहे कावड़ यात्रियों को बचाने के प्रयास में ट्रक से टकरा गई। घटना के बाद 108 एम्बुलेंस के चालक राहुल तंवर और ईएनटी रितेश परमार मौके पर पहुंचे और करीब सात से आठ घायलों को बड़वाह के सिविल अस्पताल लेकर आए। इसके बाद भी अन्य साधनों से घायलों को अस्पताल लाया जाता रहा।

श्रावण माह में इसी मार्ग से कावड़िये निकलते हैं, जो नर्मदा मैया का जल लेकर उज्जैन स्थित महाकाल के दरबार में अर्पित करते हैं। यह सिलसिला पूरे सावन माह में चलता रहता है और कई कावड़िये ओंकारेश्वर स्थित ज्योतिर्लिंग से होते हुए पैदल यात्रा करते हैं।

इस हादसे में घायल हुए बड़वाह निवासी यात्री बसंती लाल बघेल ने बताया कि बस सीधी चल रही थी, तभी सामने से एक ट्रक आ रहा था और बीच में कावड़ यात्रियों को बचाने के लिए बस ड्राइवर ने गाड़ी मोड़ी, जिससे ट्रक से टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में कई लोग घायल हुए हैं। बस ड्राइवर ओम प्रकाश ने बताया कि उमरिया चौकी के पास कावड़ यात्री आगे चल रहे थे, इसलिए उसने हॉर्न बजाया। अचानक एक कावड़ यात्री बीच सड़क पर आ गया, उसे बचाने के प्रयास में बस ट्रक से टकरा गई। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here