मध्यप्रदेश में जल्द खुलेंगी NIA की ब्रांच

मध्य प्रदेश में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की जल्द ब्रांच खुलेंगी। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को बताया कि एजेंसी सूफा, जेएमबी जैसे आतंकी संगठनों के मामले की जांच करेंगी।

प्रदेश की राजधानी भोपाल में एनआईए अपनी ब्रांच खोलेंगी। इसको लेकर एनआईए के अधिकारियों ने डीजीपी सुधीर सक्सेना से मुलाकात भी की थी। यहां पर आईजी या डीआईजी स्तर के अधिकारी बैठ सकते हैं। जानकारी के अनुसार प्रदेश में एनआईए की 13वीं ब्रांच खुलेंगी। भोपाल में हाल ही बांग्लोदेशी आतंकी पकड़ाए थे। इस मामले की जांच एनआईए कर रही है। इसमें एजेंसी को कई इनपुट मिले है।

आतंकी संगठन और उससे जुड़े आतंकी प्रदेश में रहकर देश भर में गतिविधियों को संचालित कर रही है। जिसके बाद एजेंसी ने प्रदेश में आतंकियों के नेटवर्क को खत्म करने के लिए अपना नया ठिकाना बनाने का निर्णय लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here