मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र का बुधवार को तीसरा दिन है। 2013 के बाद कांग्रेस ने शिवराज सरकार के खिलाफ दूसरी बार अविश्वास प्रस्ताव लाया है। अविश्वास प्रस्ताव पर आज सदन में चर्चा होगी। कांग्रेस की 51 मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी की है। सरकार ने भी विपक्ष के मुद्दों पर जवाब देने की पूरी तैयारी कर ली है।
कांग्रेस ने 51 मुद्दों पर 104 पेज का अविश्वास प्रस्ताव विधानसभा अध्यक्ष को सोमवार को दिया था। जिसे मंगलवार को चर्चा के लिए स्वीकार किया गया। आज अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में चर्चा होगी। इसमें पोषण आहार घोटाला, भर्तियों में गड़बड़ी, कारम डेम, किसान, खाद से लेकर अन्य मुद्दे शामिल है। नेता प्रतिपक्ष डाॅ. गोविंद सिंह ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने आज अविश्वास प्रस्ताव के लिए आज समय दिया है। इस पर आज चर्चा होगी।
कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सदन में हम भाजपा के विकास और कांग्रेस की 15 महीने की सरकार के के विनाश के काम गिनाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार सारगर्भित चर्चा के लिए तैयार हैं।
वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस चीफ कमलनाथ सिरोंज दौरे पर है। सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होनी है। इसको लेकर बीजेपी ने कमलनाथ पर तंज कसा है। बीजेपी मीडिया विभाग के प्रभारी लोकेंद्र पराशर ने कमलनाथ को फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर तंज किया कि कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव विधानसभा में है। पर इस समय मैं सिरोंज में हूं।