प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शहडोल के लालपुर में सभा को संबोधित करने पहुंचे है। प्रधानमंत्री यहां राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया (Sickle Cell Anemia) उन्मूलन मिशन, पीवीसी आयुष्मान कार्ड वितरण अभियान का शुभारंभ और सिकल सेल जेनेटिक स्टेट्स कार्ड का वितरित करने जा रहे हैं। इसके बाद वे शहडोल जिले के पकरिया गांव (Pakaria Village Shahdol) में स्वयं सहायता समूहों के अग्रणी व्यक्तियों, जनजातीय समुदाय, पेसा कानून समितियों और गांव फुटबाल क्लब के कप्तानों से भी बात करेंगे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बोले, शादी से पहले रक्त कुंडली जरूर मिलाएं
केंद्रीय स्वास्थ मंत्री डा. मनसुख मांडविया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज का यह दिन इतिहास के स्वर्णिम पन्नों में लिखा जाएगा। आज के दिन प्रधानमंत्री सिकलसेल जैसे बीमारी को खत्म करने के लिए कार्यक्रम की शुरुआत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह बीमारी से कई देशों ने मुक्ति पा ली है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में इस बीमारी को खत्म करने के लिए बहुत बड़ी योजना तैयार की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आप बच्चों की शादी करते समय रक्त कुंडली अवश्य मिलाएं। आयुष्मान ग्राम सभाएं आयोजित की जाएंगी जिसमें वंचित लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने की जानकारी दी जाएगी। आयुष्मान योजना से अब तक 5 करोड़ से अधिक लोगों ने लाभ उठाया है।