उज्जैन में जिला सहकारी बैंक के सेवानिवृत्त सहायक प्रबंधक के घर शनिवार सुबह ईओडब्ल्यू की टीम ने छापामार कार्रवाई की और उनकी पांच करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के साथ दो दुकान, दो प्लॉट, तीन गाड़ियां और तीन लॉकर की जानकारी जुटाई। यह कार्रवाई देर शाम तक जारी रही।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक EOW इकाई उज्जैन के संदीप कुमार निगवाल ने बताया, जिला सहकारी बैंक के सेवानिवृत्त सहायक प्रबंधक अनिल सुहाने के बी-2/20 बसंत विहार कॉलोनी स्थित मकान पर लगभग 15 लोगों की टीम के साथ आय से अधिक संपत्ति के मामले में प्रकरण पंजीबद्ध करने के बाद यह छापामार कार्रवाई की गई है। सहायक प्रबंधक के खिलाफ शिकायत मिली थी कि 30 वर्ष के सेवा काल के दौरान उनकी आय लगभग 70 लाख रुपये होना चाहिए। लेकिन इनकी संपत्ति पांच करोड़ रुपये है।

पूरे मामले मे सुबह से जांच की गई, जिसमें अब तक बसंत विहार कॉलोनी के मकान के साथ ही सेवानिवृत्त सहायक प्रबंधक अनिल सुहाने के भाई अतुल सुहाने के नाम पर दवा बाजार में दो दुकान, दो प्लॉट, तीन गाड़ियां और बैंक में तीन लॉकर की जानकारी मिली है।
31 दिसंबर को हुए थे सेवानिवृत्त
बताया जाता है कि जिला सहकारी बैंक के सहायक प्रबंधक अनिल सुहाने 31 दिसंबर 2024 को ही सेवानिवृत्त हुए हैं। उन्होंने लगभग अपनी पूरी ड्यूटी उज्जैन में रहकर ही पूरी की है। बताया जाता है कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में ईओडब्ल्यू को उनकी शिकायत की गई थी। इसके बाद इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।