बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र और अन्य वेदर सिस्टमों के असर से सागर में मानसून जम गया है। पिछले पांच दिनों से रोजाना रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। बुधवार को सुबह से आसमान में काले और घने बादल छाए रहे। सुबह 10.30 बजे से सागर में हवाओं के साथ झमाझम बारिश का दौर शुरू हुआ। बारिश से सड़कें तरबतर हो गई। बारिश के बाद दिन का तापमान 25 डिग्री पर आ गया है।
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को बंगाल की खाड़ी में गहरा लो प्रेशर सिस्टम में तब्दील होने की संभावना है। इसके असर से आगामी तीन से चार दिनों तक रुक-रुक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। बुधवार-गुरुवार को सागर, रीवा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने के आसार हैं।
एक दिन में 18 मिमी हुई औसत बारिश
बारिश के इस सीजन में सागर जिले में अब तक 419.3 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। जबकि पिछले वर्ष 294.87 मिमी औसत बारिश हुई थी। पिछले 24 घंटों में सागर में 18.2 मिमी औसत बारिश हुई है।
1 जून से अब तक सागर में 305.1 मिमी, जैसीनगर में 428.6 मिमी, राहतगढ में 381.2 मिमी, बीना में 298.6 मिमी, खुरई में 338.8 मिमी, मालथौन में 362.2 मिमी, बंडा में 165.8 मिमी, शाहगढ में 341.6 मिमी, गढ़ाकोटा में 457.4 मिमी, रहली में 645 मिमी, देवरी में 570.1 मिमी, केसली में 737 मिमी बारिश हो चुकी है।