भौंती थाना क्षेत्र के चंदावनी गांव में सेवानिवृत्त डीएसपी प्रतिपाल सिंह यादव (62) के साथ उनकी पत्नी और दो बेटों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। परिजनों ने उन्हें रस्सी से बांधकर पीटा और घसीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोपी पत्नी और दोनों बेटे फिलहाल फरार हैं।
प्रतिपाल सिंह यादव इसी साल 31 मार्च को श्योपुर जिले की महिला सेल में डीएसपी पद से सेवानिवृत्त हुए थे। रिटायरमेंट पर उन्हें ईपीएफ से 20 लाख रुपये मिले थे। इसी रकम को लेकर विवाद हुआ। पीड़ित ने बताया कि वे पिछले 15 वर्षों से पत्नी और बेटों से अलग रह रहे थे, जबकि पत्नी माया यादव झांसी में दोनों बेटों आकाश और आभास के साथ रहती है। बेटी गोरखपुर में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है।
20 अगस्त को पत्नी और दोनों बेटे गांव पहुंचे और पैसों की मांग करने लगे। जब उन्होंने इनकार किया तो तीनों ने उन्हें झांसी ले जाने की कोशिश की। इस दौरान बेटों ने पकड़ लिया और पत्नी ने उनका मोबाइल और एटीएम कार्ड छीन लिया। इसी बीच पड़ोसियों के हस्तक्षेप से वे किसी तरह बच पाए, जबकि आरोपी मौके से भाग निकले।
यादव ने बताया कि उन्होंने बड़े बेटे को 5 लाख और छोटे बेटे को 15 लाख रुपये देने की सहमति जताई थी, लेकिन बेटी की शादी के चलते बाकी रकम नहीं देना चाहते थे। उन्हें रिटायरमेंट पर कुल 20 लाख रुपये ईपीएफ से मिले हैं, जबकि 33 लाख रुपये अन्य मदों से मिलना शेष है।
पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने कहा कि मामला पैसों को लेकर विवाद और मारपीट का है। वायरल वीडियो के आधार पर केस दर्ज किया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।