शिवराज का चुनावी दांव, राज्य सरकार भी देगी किसानों को 6,000 रुपये

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनावी साल में महिलाओं के बाद अब किसानों पर बड़ा दांव खेला है। उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार की ओर से किसानों को छह हजार रुपये देने की घोषणआ की है। इससे मध्यप्रदेश के किसानों को हर साल 12 हजार रुपये मिलने लगेंगे। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार किसानों को छह हजार रुपये देती है। मध्य प्रदेश सरकार अपनी तरफ से सीएम किसान सम्मान निधि के तौर पर चार हजार रुपये दे रही थी। 

राजगढ़ में आयोजित किसान कल्याण महाकुम्भ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को कई सौगातें दी। कार्यक्रम के दौरान राजनाथ सिंह और शिवराज ने सिंगल क्लिक के माध्य्म से मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना-2023 के तहत 11 लाख किसानों के खाते में 2,123 हजार करोड़, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 44.49 लाख किसानों के खाते में 2,900 करोड़, मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना में 70.61 लाख किसानों के खाते में 1,400 करोड़ रुपये, इस प्रकार 6,423 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की। इसके बाद 8,500 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित मोहनपुरा-कुंडालिया सिंचाई परियोजना का लोकार्पण किया। इसके माध्यम से दो लाख 85 हज़ार हैक्टेयर की अतिरिक्त सिंचाई क्षमता विकसित होगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना में राज्य सरकार चार हजार रुपये के स्थान पर अब छह हजार रुपये की राशि प्रतिवर्ष किसानों को प्रदान करेगी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में किसानों को प्रतिवर्ष छह हजार रुपये प्राप्त होते हैं। इस प्रकार अब किसानों को मिलने वाली राशि 12 हजार रुपये वार्षिक हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली बहना योजना में ऐसे परिवार भी लाभान्वित होंगे, जहां ट्रेक्टर हैं। ट्रेक्टर को चार पहिया वाहन की श्रेणी में नहीं माना जाएगा। इन परिवार की बहनों को भी 1000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। उन्होंने कहा कि खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। राज्य सरकार खाद-बीज के अग्रिम उठाव का तीन माह का ब्याज भी भरेगी। समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी शीघ्र ही शुरू होगी।

Shivraj's big announcement, the state govt will also give 6,000 rupees to farmers, now 12000 will be paid

ट्रेक्टर धारक परिवार को भी लाड़ली बहना का लाभ मिलेगा
मुख्यमंत्री चौहान ने महत्वपूर्ण घोषणा में कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में अब ऐसे परिवार भी लाभान्वित होंगे जहां ट्रैक्टर हैं। योजना के प्रावधानों में पूर्व में तय किया गया था कि चार पहिया वाहन जिस परिवार के पास है, उस परिवार की महिला सदस्य को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में पात्र नहीं होगी। अब ट्रेक्टर रखने वाले परिवार को भी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलेगा।

भीड़ देखकर राजनाथ हुए अभिभूत 
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैंने कभी ये नही सोचा था कि मुझे यहां इस तरह का दृश्य देखने को मिलेगा। मैं आप सबका शीश झुकाकर अभिवादन करता हूं। उन्होंने कहा कि कोई कहता है कि  किसान अन्नदाता है। कोई कहता है कि किसान जीवनदाता है। मैं कहता हूं कि किसान अन्नदाता भी है और जीवनदाता भी। वह इस देश का भाग्यविधाता भी है। उन्होंने शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में 70 सालों से राज करने वाली सरकारों ने वह काम नहीं किए, जो काफी कम समय में केंद्र और प्रदेश की सरकारों ने किए हैं। 

अब भारत कमजोर देश नहीं 
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत अब कमजोर देश नहीं है। किसी भी देश की हिम्मत नहीं कि आंख उठाकर हमारी ओर देखे। भारत के लोगों का विश्वास वसुधैव कुटुम्बकम में है। विश्व की धरा पर रहने वाले सभी लोगों को हम अपना मानते हैं। भारत किसी भी देश पर आक्रमण नहीं करता, यह हमारा चरित्र है। हम किसी को नहीं छेड़ेंगे, लेकिन कोई हमें छेड़ेगा, तो हम भी छोड़ेंगे नहीं। भारत इस पार नहीं, उस पार जाकर भी आतंकवादियों और हमलावरों को सबक सिखा सकता है। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक के फैसले से जग-जाहिर हो चुका है।

सिंचाई का रकबा बढ़ने से किसान की हालत सुधरी
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सिंचाई का रकबा बढ़ने से किसान की हालत बदली है। कभी साढ़े सात लाख हेक्टेयर सिंचाई क्षमता वाला मध्यप्रदेश अब 45 लाख हेक्टेयर तक सिंचाई क्षमता बढ़ा चुका है। इसे आगे 65 लाख तक ले जाने का लक्ष्य है। राजगढ़ जिले में भी पूर्व सरकार ने सिंचाई की कोई व्यवस्था नहीं की थी। 10 वर्ष तक मुख्यमंत्री रहे जन-प्रतिनिधि भी यह व्यवस्था नहीं कर सके थे। विद्युत आपूर्ति नहीं होती थी। घंटों तक बिजली बंद रहती थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुखालिया परियोजना से प्रभावित किसानों का मुआवजा बढ़ाने का निर्णय भी लिया जाएगा। राजगढ़ और प्रदेश के किसी भी जिले के किसानों के साथ अन्याय नहीं होने देंगे।

Shivraj's big announcement, the state govt will also give 6,000 rupees to farmers, now 12000 will be paid

महिलाओं के हाथों से बैनर छीनकर फेंका
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जब वॉक थ्रू करते हुए भाषण दे रहे थे, तब अपने हाथों में मोहनपुरा डैम प्रभावित किसानों की समस्याओं को लेकर महिलाएं बैनर लेकर खड़ी थी। इसमें मुआवजा देने और गरीब परिवार के पुनर्वास की मांगें शामिल थी। जब सीएम आए तो महिला पुलिसकर्मियों ने उनके हाथ से बैनर छीना। उसे रैम्प के आगे फेंक दिया। हालांकि, भाषण में सीएम ने आश्वस्त किया कि जल्द ही इस परियोजना के प्रभावितों को मुआवजा दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here