‘बात तो करो मुझसे’… इंदौर में छात्रा ने इनकार किया तो ‘अमन शेख’ ने मारा चाकू

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के सांवेर कस्बे में एक 23 साल के लड़के ने एमबीए कर रही छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया. पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. युवक पर आरोप है कि उसने छात्रा का गला रेतकर उसे मारने की कोशिश की है. पुलिस ने बताया है कि शख्स ने छात्रा पर बात करने का दबाव बनाया था लेकिन छात्रा ने इससे इनकार कर दिया था. इसी बात से आरोपी अपना आपा खो बैठा और उसने छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया.

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) उमाकांत चौधरी ने बताया कि आरोपी शख्स ने इस वारदात को गुरुवार दोपहर को अंजाम दिया. छात्रा रास्ते से जा रही थी उसी वक्त आरोपी अमन शेख ने उसे पकड़ लिया और चाकू से हमला कर दिया. हमले के बाद छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई जिसके बाद उसे प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. इलाज के बाद छात्रा की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

डीएसपी के अनुसार आरोपी और छात्रा दोनों एक ही कॉलेज में डिग्री की पढ़ाई कर चुके हैं. छात्रा ने पुलिस को बताया कि आरोपी बार-बार उसका पीछा कर रहा था. आरोपी उससे जबरदस्ती बात करने की कोशिश करता था. छात्रा ने कई बार उसे मना किया लेकिन जब उसने फिर भी पीछा करना जारी रखा तो छात्रा ने उसकी बातों का विरोध किया. विरोध के बाद शख्स ने गुस्से में छात्रा पर हमला कर दिया. आरोपी ने उसे रास्ते में रोककर चाकू से हमला कर दिया.

घायल छात्रा के परिवार ने आरोप लगाया कि आरोपी पिछले तीन साल से युवक छात्रा को परेशान कर रहा था. छात्रा ने हमेशा उसकी हरकतों को नजरअंदाज किया. जब आरोपी ने हमला किया तो उसकी जिंदगी खतरे में पड़ गई. इस घटना के विरोध में सांवेर के हिंदू संगठनों भी उतर आए और उन्होंने जमकर हंगामा कर दिया. आक्रोशित संगठनों के आह्वान पर शुक्रवार को सांवेर में आधे दिन के लिए बाजार और अन्य प्रतिष्ठान बंद रखे गए. पुलिस ने बताया कि अब स्थिति शांतिपूर्ण है और जगह-जगह पुलिस तैनात है.

पुलिस ने आरोपी अमन शेख को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस घटना ने इलाके में महिला सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. स्थानीय लोगों ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस ने हंगामे को देखते हुए स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here