सीधी जिले की मोहनिया टनल में स्थित नहर टूटी, पानी घुसने से आवागमन बाधित

सीधी जिले के चुरहट क्षेत्र अंतर्गत मोहनिया टनल के पास पहाड़ को तोड़कर नहर का निर्माण कराया गया है, उसके साथ ही साथ नीचे से आवागमन के लिए टनल बनाई गई है। बीती रात एक हादसा हुआ। अज्ञात करणों के चलते नहर टूट गई और सारा पानी टनल में घुसता चला गया। देखते ही देखते टनल के अंदर लाखों लीटर पानी घुस गया। जिसकी वजह से आवागमन बाधित रहा।

हालांकि जानकारी मिलते ही बाणसागर नहर को बंद कर दिया गया है। बाणसागर नहर का पानी सिहावल होते हुए बिहार जाता है। उसी की माईनिंग नहर टूट गई है, जिसकी वजह से सारा पानी सड़क पर भर गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here