गर्ल गेमर बनकर फंसाया, छात्रा को अगवा कर मुंबई ले गया युवक

मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें उत्तर प्रदेश का रहने वाला युवक तनवीर आलम खुद को “पूजा शर्मा” बताकर एक 16 वर्षीय किशोरी से फ्री फायर मोबाइल गेम के माध्यम से जुड़ा और फिर उसे बहला-फुसलाकर अगवा कर मुंबई ले गया। गनीमत रही कि समय रहते लड़की मुंबई रेलवे पुलिस के संपर्क में आ गई और मामले का खुलासा हो गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

लड़की की आवाज में बातचीत कर बनाया भरोसे का रिश्ता
पुलिस जांच में सामने आया है कि तनवीर ने गेमिंग के दौरान खुद को एक लड़की के रूप में पेश किया और लड़की की आवाज में बात कर किशोरी से भावनात्मक रिश्ता बना लिया। उसने खुद को बहन समान बताया ताकि वह छात्रा का विश्वास हासिल कर सके। बातचीत बढ़ने पर उसने किशोरी को स्कूल से बुलाकर रेलवे स्टेशन लाया और ट्रेन से मुंबई ले गया।

मुंबई में हालात बिगड़े तो छात्रा ने दिखाई हिम्मत
मुंबई पहुंचने के बाद हालात बिगड़ते देख छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए रेलवे पुलिस को पूरी घटना बताई। आरोपी ने शुरुआत में पुलिस को यह कहकर गुमराह करने की कोशिश की कि वह किशोरी का भाई है, लेकिन छात्रा की बातों से उसकी सच्चाई सामने आ गई। रेलवे पुलिस ने जबलपुर पुलिस को तुरंत जानकारी दी, जिसके बाद गोहलपुर थाना पुलिस की टीम मुंबई पहुंची और छात्रा को सकुशल बरामद कर आरोपी को हिरासत में लिया।

मानव तस्करी की आशंका, परिजन कर रहे गहन जांच की मांग
छात्रा के परिजनों का आरोप है कि तनवीर के मोबाइल में अन्य लड़कियों की तस्वीरें और संपर्क नंबर भी मिले हैं, जिससे यह संदेह पैदा हुआ है कि वह किसी मानव तस्करी गिरोह से जुड़ा हो सकता है। छात्रा के चाचा ने पुलिस से मामले की गंभीर और गहराई से जांच की मांग की है, ताकि अगर कोई संगठित नेटवर्क इसके पीछे हो, तो उसका पर्दाफाश किया जा सके।

फॉरेंसिक जांच जारी, गिरोह की भूमिका की भी जांच
गोहलपुर थाना प्रभारी रितेश पांडे ने बताया कि आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया गया है और प्रारंभिक पूछताछ में कुछ अहम जानकारियां मिली हैं। तनवीर के मोबाइल की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है और अगर किसी गिरोह की भूमिका सामने आती है, तो मामले को राष्ट्रीय स्तर तक ले जाकर कार्रवाई की जाएगी।

ऑनलाइन सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल
यह घटना न सिर्फ एक गंभीर आपराधिक मामला है, बल्कि ऑनलाइन गेमिंग और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के ज़रिए बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े करती है। जबलपुर पुलिस अब साइबर सेल और महिला अपराध शाखा के साथ मिलकर पूरे प्रकरण की जांच कर रही है। वहीं, पीड़िता के परिजनों ने एसपी संपत उपाध्याय से मिलकर सख्त कार्रवाई और पूरी सच्चाई सामने लाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here