गर्मी से राहत पाने तालाब में नहा रहे बाघ, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रोमांचक नजारा

मध्यप्रदेश में इन दिनों गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है। आदिवासी अंचल उमरिया जिले में गर्मी अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ती दिखाई दे रही है। उमरिया जिले में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का विशाल जंगल है, लेकिन उसके बावजूद यहां भीषण गर्मी पड़ रही है। वन्यजीव भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए पानी की ओर भाग रहे हैं। जंगल के राजा बाघ भी गर्मी से बेहद परेशान हैं, चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी से राहत पाने के लिए बाघ अपनी टेरिटरी छोड़कर तालाब के किनारे डेरा जमाए नजर आ रहे हैं। हाल ही में दो बाघों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दो बाघ एक पानी से भरे छोटे पोखर में घुसे दिखाई दे रहे हैं। गर्मी से बचने के लिए बाघ पानी से भरे ऐसे गड्ढों में घंटों डूबे रहकर राहत पा रहे हैं।

भीषण गर्मी में बाघ शिकार की चिंता छोड़कर पानी में डूबकर आराम फरमाते नजर आ रहे हैं। बता दें, बाघों के ऐसे ही वीडियो पहले भी आ चुके हैं, जिसमें बाघ तालाब में जलक्रीडा करते दिखे थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here