टीकमगढ़ में पुलिस ने एक महिला अवैध शराब का कारोबार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसके पास से 60 लीटर अवैध शराब भी बरामद हुई है। मामला जिले के बुड़ेरा इलाके का है।
बुडेरा पुलिस थाना प्रभारी रश्मि जैन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बुडेरा गांव में एक महिला अवैध शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर कर रही है। वह शराब को ग्रामीण अंचलों में भेजती है। इस सूचना पर पुलिस स्टाफ ने मौका-मुआयना किया। छापामार कार्रवाई की। इसमें आरोपी महिला के घर से दो बोरी में 336 क्वार्टर देसी शराब बरामद किए। यह करीब 60 लीटर 480 मिलीमीटर थी। इसकी कीमत 20 हजार 160 रुपये आंकी गई है। उन्होंने बताया कि महिला के खिलाफ धारा 34(2 )के तहत मामला दर्ज कर आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि यह पहला मामला है जब कोई महिला शराब विक्रय में इतने बड़े स्तर पर शामिल थी। उन्होंने बताया कि टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक के आदेश अनुसार आचार संहिता के चलते शराब माफियाओं पर लगाम लगाई जा रही है। इसी क्रम में बुढेरा गांव में छापामार कार्रवाई कर आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में उप-निरीक्षक मनोज पटेल, प्रधान आरक्षक रतिराम अहिरवार, हरिप्रसाद राजपूत, अंकित द्विवेदी, संजय सिंह, अनुषा बुंदेला ,सुनीता अहिरवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।