रील बनाने के लिए महिला ने गैस से भर दिया पूरा कमरा, लाइट ऑन करते ही हो गया विस्फोट

रील बनाने और उससे लाइक, फॉलो और सब्सक्राइब पाने के लिए लोग किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं. इस दौरान वह अपनी जान जोखिम डालने से भी पीछे नहीं हटते हैं. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर से सामने आया है, जहां एक युवक ने रील बनाने के लिए अपने कमरे में एलपीजी सिलेंडर की गैस भर दी थी. इसी बीच जैसे ही उन्होंने हैलोजन का स्विच ऑन किया कमरे में भरी गैस में आग लग गई और 2 लोग बुरी तरह से झुलस गए.

ग्वालियर के गोला मंदिर थाना क्षेत्र के द लिगेसी अपार्टमेंट के फर्स्ट फ्लोर पर मंगलवार बुधवार की भंयकर विस्फोट हो गया. विस्फोट इतना भयंकर था कि इसमें पहली मंजिल के तीन फ्लैट, लिफ्ट और मंदिर टूट गए. इस पूरे हादसे में दो लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. फ्लैट में एक एलपीजी गैस का सिलेंडर रखा था. इसी के ब्लास्ट होने से हादसा हुआ है.

गैस लीक कर बना रहे थे रील

हादसे वाली रात फ्लैट में अनिल जाट और रंजना जाट मौजूद थे. इस दौरान वह देर रात गैस रिसाकर रील बना रहे थे. जैसे ही अनिल ने रील बनाने के लिए हैलोजन लाइट चालू की तो शार्ट सर्किट से कमरे में आग लग गई, जिससे बाद सिलेंडर में भयंकर विस्फोट हो गया. हादसा इतना भयंकर था कि इसमें आसपास के फ्लैटों की दीवार तक उड़ गई है. लिफ्ट और मंदिर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए.

पहली मंजिल पर हुआ हादसा

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी दमकल विभाग, एंबुलेंस, बम डिस्पोजल दस्ता और फोरेंसिक विशेषज्ञों को दी, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर राहत बचाव और सबूतों को एकत्रित करने का काम किया. घटनास्थल पर पहुंचे सीएसपी नागेंद्र सिंह ने बताया कि घायल रंजना जाट(34) अपने बेटे और बेटी के साथ सातवीं मंजिल पर रहती है. इसी बिल्डिंग की पहली मंजिल पर रंजना एक और फ्लैट है, जिसमें यह हादसा हुआ है.

हैलोजन के चालू करते ही हुआ हादसा

रंजना के बेटे ने बताया कि मां रात में नीचे वाले फ्लैट में सफाई करने गई थी. इस दौरान एक भीषण विस्फोट हो गया है, जिसमें मम्मी और चाचा बुरी तरह से जल गए. जांच के दौरान फ्लैट में आधा खाली एलपीजी गैस सिलेंडर मिला है. इसमें 7 किलो गैस कम थी. गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों करीब 90 प्रतिशत झुलस गए हैं. घायल अनिल ने बताया कि वह फ्लैट में गैस लीक कर रील बना रहे थे. तभी हैलोजन का स्विच ऑन करने से हादसा हो गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here