उज्जैन: सिंहस्थ मेले की तैयारियां तेज, मदीना कॉलोनी से हटा अवैध कब्जा

मध्यप्रदेश के उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ मेले 2028 की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मदीना कॉलोनी में सिंहस्थ भूमि पर अवैध कब्जे हटाने की प्रक्रिया शुरू की है। नगर निगम और पुलिस बल की संयुक्त टीम ने सोमवार सुबह से ही इस अभियान को अंजाम दिया। शहर के जूना सोमवारिया स्थित मदीना कॉलोनी में प्रशासन ने करीब 80 मकान और 10 गोदामों को हटाने का काम शुरू किया। यह कार्रवाई सिंहस्थ मेले के लिए आरक्षित करीब 3 हेक्टेयर भूमि पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए की गई है।

एडीएम अनुकूल जैन ने बताया कि सिंहस्थ क्षेत्र में हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए शुक्रवार सुबह से नगर निगम व पुलिस प्रशासन की कार्रवाई शुरू हुई, जिसमें अधिकारियों और पुलिस की टीम ने जूना सोमवारिया स्थित मदीना कॉलोनी पहुंचकर कच्चे और पक्के अतिक्रमण को हटाया। कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने इसका विरोध किया, लेकिन कल रात्रि से ही अतिक्रमण हटाने के लिए मुनादी कर दी गई थी, जबकि पूर्व में ही अतिक्रमणकर्ताओं को नोटिस भी दे दिए गए थे। इसीलिए जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रही।

Photo Title

90 से अधिक कच्चे पक्के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई
एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने जानकारी देते हो बताया कि प्रशासन और नगर निगम की टीम द्वारा इन दिनों क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाई जा रही है। इसको लेकर पूर्व में नगर निगम द्वारा नोटिस जारी कर दिए गए थे। आज सुबह अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान कोई विघ्न न हो इसीलिए पुलिस को क्यूआरएफ की टीम यहां लगाई गई थी। इसके बाद नगर निगम की टीम ने जेसीबी के माध्यम से यहां बने 90 से अधिक कच्चे पक्के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है।

Photo Title

कई सालों से अवैध कब्जा
एडीएम अनुकूल जैन ने कहा कि इस जमीन पर कई सालों से अवैध कब्जा किया गया था। यहां लकड़ी और अन्य सामग्री से भरे गोदाम बनाए गए थे। नगर निगम ने जेसीबी और पोकलेन मशीनों का उपयोग कर अवैध निर्माण को ध्वस्त करना शुरू कर दिया। यह जमीन सिंहस्थ मेले के दौरान बड़े-बड़े कैंप लगाने के लिए आरक्षित है। जमीन को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त किया गया है, ताकि मेले की तैयारियों में कोई रुकावट न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here