उमरिया: पाली में गहराया जल संकट, पानी की पाइप लाइन खराब

उमरिया जिले के पाली क्षेत्र अंतर्गत इन दिनों लगातार लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कभी मौसम की मार परेशान कर रही है तो कभी तेज गर्मी के साथ अब पानी की किल्लत भी सामने आई है।

पाली नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 12 के लोगों को कई दिनों से पानी की समस्या बनी हुई है। जहां पर नलों में पानी नहीं आ रहा है। इसकी वजह से पीने के पानी की समस्या वार्ड में उत्पन्न हो गई है। जहां वार्ड वासियों ने बताया कि यह कोई आज का मामला नहीं है। इस प्रकार की समस्या कई दिन से उत्पन्न हो रही है।

टैंकर भी आता है तो काफी लेट आता है, जिसकी वजह से भीड़ ज्यादा हो जाती है और लोगों को पानी नहीं मिल पाता है। कुछ लोग पानी के लिए झगड़ा भी कर लेते हैं। लेकिन इस बात पर पार्षद और सीएमओ ध्यान नहीं दे रहे हैं। अगर ऐसे ही चलता रहा तो लोग काफी परेशान हो जाएंगे और गर्मी का प्रकोप अभी एक से दो महीने तक चलने वाला है।

जब इस संबंध में नगर पालिका सीएम भूपेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वहां पानी टैंकर के माध्यम से पहुंचा जा रहा है। पाइप लाइन का जल्दी सुधार कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here