पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों के मामले में घिरे भाजपा से निष्कासित नेता नवीन कुमार जिंदल आज महाराष्ट्र की भिवंडी पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुए। उधर, इसी मामले में नुपुर शर्मा ने भिवंडी पुलिस से पेश होने के लिए चार हफ्ते की मोहलत मांगी है।
भिवंडी पुलिस ने जिंदल को बुधवार को पूछताछ के लिए तलब किया था। मामले में पुलिस उनका बयान दर्ज करना चाहती है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिंदल आज थाने नहीं पहुंचे। जिंदल की ओर से अब तक कोई सूचना भी पुलिस को नहीं दी गई है। भाजपा ने पांच जून को अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा और दिल्ली भाजपा के मीडिया प्रभारी जिंदल को पार्टी से निकाल दिया था। पैगंबर के खिलाफ अपमानजनक बयान के बाद भारत व अरब देशों में बवाल मच गया था।
नुपुर शर्मा व जिंदल के खिलाफ भिवंडी में पुलिस केस दर्ज किया गया है। नुपुर को भी भिवंडी पुलिस ने समन भेजा था। नुपुर को सोमवार को तलब किया गया था। इस पर उन्होंने पुलिस से चार सप्ताह का वक्त मांगा है। जिंदल ने पैगंबर के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट किए थे, जबकि नुपुर ने एक न्यूज चैनल पर चर्चा के दौरान विवादित बातें कहीं थीं।