महिला के पेट से निकला 16.75 किलो ट्यूमर, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम होगा दर्ज!

महाराष्ट्र के अकोला से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां डॉक्टरों ने महिला के पेट से साढ़े सोलह किलो का ट्यूमर निकाला है. महिला की सर्जरी करने वाले डॉक्टर खुद भी महिला के पेट के अंदर ट्यूमर देखकर हैरान हो गए. डॉक्टरों ने ट्यूमर को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कराने के लिए भी आवेदन किया है. महिला की सर्जरी पूरे दो घंटे तक चली.

दरअसल ये मामला अकोला से सामने आया है, जहां एक महिला पिछले दो साल से पेट बढ़ने और पेट दर्द की समस्या से जूझ रही थी यानी महिला इस ट्यूमर की वजह से पिछले दो सालों से परेशान थी. महिला ने अपना अलग-अलग जगह पर काफी इलाज कराया, लेकिन महिला को न दर्द से आराम मिला और न ही उनका पेट कम हुआ. इसके बाद महिला एक गायनेकोलॉजिस्ट के पास पहुंची और उन्हें दिखाया.

साढ़े सोलह किलो का ट्यूमर

महिला अकोला के लक्ष्मीनारायण मेमोरियल अस्पताल में अपना इलाज कराने गई, जहां उन्होंने प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ (Obstetrician and Gynecologist) डॉक्टर मुकेश राठी को दिखाया. चेकअप में पता चला कि उसके पेट में कुछ और नहीं बल्कि ट्यूमर है, जिसका वजन साढ़े सोलह किलो है. इसे देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए. डॉक्टर मुकेश राठी ने ही महिला की सर्जरी की, जो काफी लंबी चली.

  • दो घंटे तक चली सर्जरी

महिला की सर्जरी करीब दो घंटे तक चली. इसके बाद महिला के पेट से ट्यूमर निकाला गया. डॉक्टर मुकेश राठी ने कहा कि हमने महिला की सफलतापूर्वक सर्जरी कर दी है, लेकिन महिला के गर्भाशय से 16.75 किलो का ट्यूमर निकालना आसान नहीं था. अब महिला मां भी बन सकती है. पिछले दो साल से वह इस समस्या की वजह से मां भी नहीं पा रही थी. महिला को सर्जरी के दो दिन बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. अब महिला को अपने पेट दर्द की समस्या से भी राहत मिल गई है. अब वह पहले से काफी बेहतर हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here