महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले से broad daylight में एक युवती के अपहरण की सनसनीखेज घटना सामने आई है। रेलवे स्टेशन क्षेत्र में दो युवकों ने बीच सड़क से युवती को जबरदस्ती बाइक पर बिठाकर अगवा कर लिया। यह पूरी वारदात पास खड़े लोगों की मौजूदगी में हुई, जिनमें से अधिकांश तमाशबीन बने रहे। वहीं, यह घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की विरोध करती है, लेकिन दोनों युवक उसे जबरन खींचते हुए बाइक पर बैठा ले जाते हैं। इस घटना ने नांदेड़ शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वायरल वीडियो में युवकों की दुस्साहसी हरकत और भीड़ की निष्क्रियता ने आम लोगों को भी स्तब्ध कर दिया है।
पुलिस ने लड़की को किया रेस्क्यू, आरोपी फरार
नांदेड़ के पुलिस अधीक्षक अभिनाश कुमार ने जानकारी दी है कि लड़की को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के पास ही पुलिसकर्मी मौजूद थे, जिन्होंने तुरंत पीछा किया। बदमाशों ने खुद को फंसता देख युवती को रास्ते में ही छोड़कर भाग खड़े हुए।
आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस फिलहाल फरार बाइक सवार युवकों की पहचान कर उन्हें पकड़ने में जुटी है। युवती के बयान के आधार पर आगे की जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने बेहद बेखौफ तरीके से वारदात को अंजाम दिया।
चौंकाने वाली बात यह भी है कि घटना के वक्त कई लोग आसपास मौजूद थे, लेकिन कोई भी युवती की मदद के लिए आगे नहीं आया। केवल एक व्यक्ति ने वीडियो रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और पुलिस जांच में मददगार साबित हो रहा है।