मुंबई एयरपोर्ट पर तस्करी की बड़ी साजिश नाकाम, कस्टम विभाग ने गांजा और सोना जब्त किया

मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग ने तस्करी के दो अहम मामलों का भंडाफोड़ करते हुए करीब 6.41 करोड़ रुपये की अवैध सामग्री जब्त की है। दोनों मामलों में कार्रवाई कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

कस्टम अधिकारियों ने यह सफलता 3 और 4 अगस्त 2025 की ड्यूटी के दौरान हासिल की, जिसमें लगभग 5.02 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक गांजा और 1.51 किलोग्राम सोने की डस्ट बरामद की गई। विभाग की ओर से लगातार अंतरराष्ट्रीय तस्करी गिरोहों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है।

पहला मामला: एयरपोर्ट कर्मचारी के पास मिला तस्करी का सोना

तलाशी के दौरान एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) ने एक एयरपोर्ट कर्मचारी को संदिग्ध गतिविधियों के चलते रोका। जांच में उसके पास 24 कैरेट सोने की 1510 ग्राम डस्ट मिली, जिसे मोम के चार टुकड़ों में छिपाकर सौंपा गया था। इस मामले में कर्मचारी को कस्टम अधिनियम, 1962 के तहत हिरासत में लिया गया।

दूसरा मामला: बैंकॉक से आए यात्री के बैग में छिपा गांजा

एक अन्य कार्रवाई में बैंकॉक से मुंबई पहुंचे एक यात्री के ट्रॉली बैग की तलाशी के दौरान वैक्यूम पैक में बंद 5.027 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक गांजा (Hydroponic Marijuana) बरामद किया गया। यह सामग्री हरे रंग की गांठों के रूप में पैक थी। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट, 1985 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों ही मामलों में जांच अभी जारी है और इन्हें गंभीर तस्करी के मामलों के तहत आगे बढ़ाया जा रहा है।

जुलाई में भी सामने आए थे तस्करी के कई मामले

इससे पहले 29 और 30 जुलाई 2025 को एयरपोर्ट कमिश्नरेट की टीम ने चार अलग-अलग मामलों में करीब 8.012 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक गांजा जब्त किया था, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 8 करोड़ रुपये आंकी गई थी। इस ऑपरेशन में चार यात्रियों को गिरफ्तार किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here