मुंबई में प्रोडक्शन हाउस पर ईडी की रेड, महादेव बेटिंग ऐप से जुड़ा है मामला

महादेव बेटिंग ऐप मामले में ईडी की कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई की है. महादेव बुक मामले में ईडी ने बॉलीवुड प्रोडक्शन हाउस पर छापा मारा है. सूत्रों के हवाले से सामने आया है कि अंडरवर्ल्ड बॉलीवुड प्रोडक्शन हाउस को फाइनेंस कर रहा है. ईडी ने शुक्रवार को महादेव बुक ऐप मामले में अंधेरी में कुरैशी प्रोडक्शंस के परिसर और पांच अन्य स्थानों पर छापेमारी की.

ईडी सूत्रों के मुताबिक, कुरैशी प्रोडक्शंस को फिल्म बनाने के लिए महादेव ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल से फाइनेंस मिला था. कुरैशी प्रोडक्शंस एक शीर्ष बॉलीवुड स्टार के साथ एक बड़े बजट की ऐतिहासिक फिल्म बना रहा है. यह फिल्म एक क्षेत्रीय भाषा में बनाई जा रही है और कहा जा रहा है कि इसे कई अन्य भाषाओं में डब किया जाएगा.

अंधेरी और कुछ अन्य स्थानों पर छापेमारी अभी भी जारी है. प्रोडक्शन हाउस को वसीम कुरेशी और तबस्सुम कुरेशी चलाते हैं. वसीम क़ुरैशी से पूछताछ की जा रही है, उनके यात्रा विवरण की जाँच की जा रही है और वित्तीय विवरण की पुष्टि की जा रही है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here