पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह समेत कई अफसरों के खिलाफ FIR दर्ज, रिश्वत मांगने का आरोप

मुंबई: मुंबई पुलिस ने बिल्डर से कथित तौर पर 15 करोड़ रुपए मांगने केसिलसिले में आईपीएस अधिकारी परमबीर सिंह, व पांच अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. मुंबई पुलिस ने सीनियर आईपीएस अफसर परमबीर सिंह, पांच अन्य पुलिसकर्मियों और दो अन्य लोगों के विरूद्ध एक बिल्डर से उसके खिलाफ मामले को वापस लेने के एवज में 15 करोड़ रुपए की कथित रूप से मांग किए जाने के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज की है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बिल्डर की शिकायत के आधार पर दक्षिणी मुंबई के मरीन ड्राइव पुलिस थाने में यह मामला दर्ज किया है. उन्होंने इस मामले का अधिक विवरण नहीं दिया. उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में बिल्डर के दो साझेदारों सुनील जैन एवं संजय पूर्णिमा को मामले में गिरफ्तार किया गया है.

मुंबई पुलिस ने कहा, मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के खिलाफ रंगदारी का मामला दर्ज किया गया है. शिकायतकर्ता व्यवसायी है. एफआईआर में कुल 8 लोगों के नाम हैं, जिनमें 6 पुलिस कर्मी भी शामिल हैं. इस मामले में अब तक दो नागरिक गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

शिकायत के अनुसार जैन और पूर्णिमा ने पुलिस अधिकारियों के साथ साठगांठ कर बिल्डर के खिलाफ कुछ मामलों को वापस लेने की एवज में उससे 15 करोड़ रुपए की मांग की थी. अधिकारी ने बताया कि बिल्डर ने अपनी शिकायत में मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त तथा अन्य का नाम लिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here