मुंबई हमले में NSG कमांडो का नेतृत्व करने वाले जेके दत्त का कोरोना से निधन

वर्ष 2008 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों के दौरान कमांडो का नेतृत्व करने वाले राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के पूर्व महानिदेशक जेके दत्त का कोविड-19 संबंधी जटिलताओं के कारण बुधवार को निधन हो गया. वह 72 वर्ष के थे. उनके परिवार के सूत्रों ने बताया कि सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी दत्त का ऑक्सीजन का स्तर गिरना शुरू हो गया था, जिसके बाद उन्हें 14 अप्रैल को गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

उन्होंने कहा, ‘दिल का दौरा पड़ने के कारण उनका बुधवार दोपहर साढ़े तीन बजे निधन हो गया.’ दत्त के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है. उनका बेटा नोएडा में रहता है और उनकी बेटी अमेरिका में रहती है. एडीजी (सीआरपीएफ) जुल्फिकार हसन और पश्चिम बंगाल कैडर के एक अधिकारी ने कहा, ‘जेके दत्त एक ऐसे अधिकारी थे, जिन्होंने कैडर और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. उन्होंने हमेशा सामने से नेतृत्व किया.’

एनएसजी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘श्री ज्योति कृष्ण दत्त आईपीएस, पूर्व डीजी एनएसजी (अगस्त 2006- फरवरी 2009) का आज 19 मई को गुरुग्राम में निधन हो गया. एनएसजी ने पूर्व डीजी के दुखद और असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करती है और राष्ट्र के लिए उनकी विशिष्ट सेवा को याद करती है. उन्हें ऑपरेशन ब्लैक टॉरनेडो (मुंबई 2008) के दौरान उनके नेतृत्व के लिए हमेशा याद किया जाएगा. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here