महाराष्ट्र: ICU में आग लगने से 13 मरीजों की मौत,रक्षा मंत्री ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान

वसई के एक कोरोना अस्पताल में आग लगने से 13 मरीजों की मौत हो गई.

महाराष्ट्र में पहले ही हजारों मरीजों की जान संकट में है. अब अस्पताल में आग लगने की खबर सामने आई है.

बताया जा रहा है कि कोरोना अस्पताल के ICU में अचानक आग (Fire In Vasai Corona Hospital) लग गई, जिसकी वजह से 13 मरीजों की मौत हो गई. आग विरार में विजय वल्लभ कोविड अस्पताल में लगी.

सीएम उद्धव ठाकरे ने कोविड अस्पातल में आग लगने के मामले में जांच के आदेश दिए हैं. सीएमओ की तरफ से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई है.प्राप्त जानकारी के मुताबिक आग एसी में विस्फोट होने से लगी.

आईसीयू में 17 लोग थे जिनमें से 4 को बाहर निकाला जा सका 2 की हालत गंभीर है. आग मध्य रात्रि 3.15 से 3,30 के बीच लगी. आईसीयू में एसी में विस्फोट की वजह से लगी आग. वसई के विधायक हितेंद्र ठाकुर के मुताबिक इस अस्पताल में सेंट्रलाइज एसी था. उसमें विस्फोट होने से आग लगी.

ICU में चल रहा था 17 मरीजों का इलाज

बताया गया कि कुल 90 रोगियों का उपचार चल रहा था, जिनमें 17 आईसीयू में थे. मृतकों के रिश्तेदारों का आरोप कि जिस वक्त आग लगी उस वक्त आईसीयू में अस्पताल का कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मृतकों के परिवार के लिए 5-5 लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की है. वहीं गंभीर रुप से जख्मी लोगों को 1-1 लाख रुपए की मदद दी जाएगी.

PM मृतकों के परिजनों को देंगे 2-2 लाख

कोविड अस्पताल में आग लगने की घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने दुख जताया है. उन्होंने पीएम राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपये की मदद देने का ऐलान किया है. पालघर जिले के वसई के एक कोरोना अस्पताल में आग लगने की वजह से इलाज करा रहे 13 मरीजों की मौत (12 Dead In Hospital Fire) हो गई. इस बात की पुष्टि वसई विरार नगर निगम के कोरोना कंट्रोल रूप ने की. हालांकि अभी ये साफ नहीं हो सका है कि अस्पताल के ICU में आग कैसे लगी.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया दुख

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने महाराष्ट्र के पालघर में कोविड अस्पताल में आग लगने की घटना में हुई मौतों पर दुख जताया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। रक्षा मंत्री ने घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here