महाराष्ट्र: 60 फुट गहरी खाई में गिरी कार, चार की मौत

महाराष्ट्र के बीड जिले की आष्टी तहसील के एक गांव के पास एक कार के 60 फुट गहरी खाई में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई है और एक व्यक्ति घायल हो गया है. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी है. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे म्हासोबा वाड़ी फाटा के पास हुई. जहां एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक व्यक्ति घायल है.

आष्टी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान सतीश पंजुमल टेकवानी (58), उसके दो भाइयों शंकर (46) एवं सुनील (48) और भतीजे लखन महेश टेकवानी (20) के रूप में हुई है. दुर्घटना में उनका एक अन्य रिश्तेदार घायल हो गया. ये सभी लोग बीड के रहने वाले थे और बीड शहर से अहमदनगर जिले की ओर जा रहे थे, तभी कार 60 फुट गहरी खाई में गिर गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल को अहमदनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here