पोर्नोग्राफी केस: पुलिस ने राज कुंद्रा की कंपनी के डायरेक्टर अभिजीत भोम्बले को किया अरेस्ट

पोर्नोग्राफी के मामले में राज कुंद्रा (Raj Kundra) की गिरफ्तारी के बाद अब इस केस ने एक नया मोड़ लिया है. दरअसल, मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने अब राज कुंद्रा की कंपनी के डायरेक्टर अभिजीत भोंबले को गिरफ्तार किया है.

खबरों के मुताबिक, एक महिला ने कंपनी के चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया था जिसमें अभिजीत भोंबले, गहना वशिष्ठ, अजय श्रीमंत और प्रिंस कश्यप शामिल हैं. फिलहाल क्राइम ब्रांच छानबीन में जुटी है लेकिन अभी तक राज से अभिजीत का कोई भी कनेक्शन टीम के हाथ नहीं लगा है.

वहीं राज कुंद्रा (Raj Kundra) न्यायिक हिरासत में हैं और उनकी जमानत के लिए कोर्ट में याचिका लगाई है और सुनवाई के दौरान मुंबई पुलिस ने इसका विरोध किया. बता दें, मुंबई पुलिस का कहना है कि ऐसा डर है कि अगर राज कुंद्रा को जमानत मिल गई तो शायद वह भी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की तरह विदेश भाग सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here