आर्यन खान ड्रग्स में अगर कोई शाहरुख के बेटे से ज्यादा चर्चा में है तो वो हैं एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े। जब से समीर वानखेड़े ने ड्रग मामलों में कार्रवाई शुरू की है, उसके बाद से ही उनपर आरोप लगाए जा रहे हैं। एनसीपी नेता नवाब मलिक ने तो इस मामले में समीर वानखेड़े के परिवार को भी घसीट लिया है।
नवाब मलिक ने की थी जन्म प्रमाणपत्र की कॉपी ट्वीट
महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर जाति का फर्जी प्रमाणपत्र बनवाकर सरकारी नौकरी पाने का आरोप लगाया था। उन्होंने ट्विटर पर एक बर्थ सर्टिफिकेट की कॉपी शेयर की थी। नवाब मलिक ने आरोप लगाते हुए ये भी कहा कि समीर की पहली शादी एक मुस्लिम लड़की से हुई थी। वैसे इन सब आरोपों पर समीर ने सफाई दी है और तमाम आरोपों को गलत करार दिया है लेकिन अब क्रांति रेडकर वानखेड़े अपने पति के समर्थन में उतर आई हैं।
क्रांति ने नवाब मलिक को जवाब देते हुए ट्वीट किया है, ‘जब आप लहरों के बहाव के दूसरी तरफ तैरते हैं तो हो सकता है कि आप डूब जाए मगर अगर भगवान आपके साथ हो तो कोई लहर इतनी बड़ी नहीं होती कि आपका कुछ बिगाड़ सके क्योंकि सिर्फ ऊपर वाले को ही सच पता है। सुप्रभात। सत्यमेव जयते।’
अपने अगले ट्वीट में क्रांति ने लिखा- मैं और मेरे पति समीर जन्म से हिंदू हैं। हमने कभी किसी अन्य धर्म में धर्मांतरण नहीं किया। हम दोनों सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। समीर के पिता भी हिंदू हैं जिन्होंने मेरी मुस्लिम सास से शादी की थी, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं। समीर की पहली शादी विशेष विवाह अधिनियम के तहत हुई थी, दोनों का 2016 में तलाक हो गया। समीर और मैंने हिंदू विवाह अधिनियम के तहत 2017 में शादी की।
गौरतलब है कि 29 मार्च 2017 को समीर वानखेड़े ने मराठी अभिनेत्री क्रांति रेडकर से शादी की। क्रांति प्रकाश झा की गंगाजल जैसी हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। इसके अलावा 22 मराठी फिल्मों में वह बतौर अभिनेत्री या फिर फिल्म डायरेक्टर के रूप में काम कर चुकी हैं। समीर और क्रांति की दो बच्चियां जायदा और जिया हैं।