भाजपा पर निशाना साधते हुए बोले शरद पवार- मोदी को मणिपुर जाना चाहिए था

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर जबरदस्त तरीके से निशाना साधा है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि प्रधानमंत्री को मणिपुर जाना चाहिए था। इसके साथ ही उन्होंने कहा मणिपुर को लेकर प्रधानमंत्री गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा देश में लोगों को बांटने की राजनीति कर रही है। बीड में एक रैली में कहा उन्होंने साफ तौर पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को मणिपुर जा कर वहां के लोगों की पीड़ा को जाननाचाहिए था। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर निसाना साधते हुए कहा कि आप स्थिर सरकार देने की बात करते हैं, लेकिन राज्यों में निर्वाचित सरकारों को गिरा देते हैं। 

लालकिले से मोदी के दिए भाषण पर भी उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 15 अगस्त के दिन प्रधानमंत्री मोदी ने कहा ‘मी पुन्हा येइन’ (मैं फिर आऊंगा) मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि ऐसी ही बात महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने भी कही थी और वह सत्ता में आए लेकिन निचले पद पर। अपना हमला जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं को आज जेल में डाला जा रहा है। सत्ता का दुरुपयोग ज्यादा दिनों तक नहीं चलता है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here