महाराष्ट्र पहुंची केंद्रीय टीम, जीका की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य व्यवस्था में करेगी सहयोग

देश में कोरोना वायरस के साथ-साथ जीका वायरस भी तेजी से पैर पसार रहा है। कर्नाटक के बाद अब महाराष्ट्र में भी इस खतरनाक वायरस की एंट्री हो गई है। जीका वायरस की स्थिति पर नजर रखने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्राल ने सोमवार को एक हाई लेवल टीम को महाराष्ट्र भेजा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने टीम भेजने का फैसला महाराष्ट्र के पुणे में जीका वायरस का पहला मामला मिलने के बाद लिया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि हाल में पुणे जिले में जीका वायरस का एक मामला सामने आया है। तीन सदस्यीय केंद्रीय टीम में क्षेत्रीय निदेशक, पुणे के कार्यालय से एक जन स्वास्थ्य विशेषज्ञ, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली से एक स्त्री रोग विशेषज्ञ और राष्ट्रीय मलेरिया अनुसंधान संस्थान (एनआईएमआर), आईसीएमआर, नई दिल्ली से एक कीट विज्ञानी (एंटोमोलॉजिस्ट) शामिल हैं।

बयान के अनुसार टीम राज्य के स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर काम करेगी, जमीनी हालात का जायजा लेगी और आकलन करेगी कि क्या जीका प्रबंधन के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की कार्य योजना लागू की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि यह टीम राज्य में जीका वायरस के मामलों के प्रबंधन के लिए आवश्यक सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की भी सिफारिश करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here