टमाटर: किसान ने चोरी से बचाने के लिए खेत में लगाया सीसीटीवी कैमरा

देश में इन दिनों टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं। यही वजह है कि टमाटर चोरी होने या टमाटर की सुरक्षा में सुरक्षाकर्मी तैनात होने की खबरें सामने आ चुकी हैं। अब महाराष्ट्र के औरंगाबाद से खबर आई है, जहां एक किसान ने टमाटरों पर नजर रखने के लिए अपने खेत में सीसीटीवी कैमरा लगा दिया है। 

खेत में लगाया सीसीटीवी कैमरा
बाजार में टमाटर 100-200 रुपए किलो की दर से बिक रहे हैं। ऐसे में औरंगाबाद से 20 किलोमीटर दूर स्थित शाहपुर बानजार में एक किसान ने अपने खेत में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए हैं ताकि टमाटरों पर नजर रखी जा सके। शरद रावते नाम के किसान का कहना है कि वह अब और टमाटरों का नुकसान बर्दाश्त नहीं कर सकता। दरअसल कुछ दिन पहले रावते के खेत से 25-30 किलो टमाटर चोरी हो गए थे। जिसके बाद रावते ने अपने खेत में सीसीटीवी कैमरा लगा दिया है। 

रावते ने करीब डेढ़ एकड़ खेत में टमाटर उगाए हैं, ऐसे में रावत को टमाटर की फसल बेचकर करीब छह-सात लाख रुपए मिल सकते हैं। ऐसे में रावते ने अपनी फसल की सुरक्षा के लिए 22 हजार रुपए का सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया है। किसान का कहना है कि जो सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है, वो सौर ऊर्जा पर चलता है, ऐसे में बिजली का खर्चा भी नहीं होगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here