बरनाला के पत्ती रोड स्थित प्यारा कॉलोनी का मामला, भिंदर कौर के खिलाफ पड़ोसियों ने दी थी शिकायत
आरोप-अपनी कोठी में बाहर से महिलाओं और लड़कियों को बुलाकर ग्राहकों के आगे परोसती है
बरनाला में पुलिस ने गुरुवार को देहव्यापार के एक अड्डे का पर्दाफाश किया है। यहां से एक कोठी पर छापा मारकर 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, यहां से 4 महिलाओं को 2 ग्राहक पुरुषों के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है। इनमें एक सरकारी कर्मचारी भी शामिल है।
मामला शहर के पत्ती रोड स्थित प्यारा कॉलोनी का है। मिली जानकारी के अनुसार, मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को शिकायत दी थी कि यहां भिंदर कौर नामक महिला अपनी कोठी में बाहर से महिलाओं और लड़कियों को बुलाकर ग्राहकों के आगे परोसती है।
एएसआई दर्शन सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने कोठी पर छापा मारा। पुलिस ने मौके से ही अड्डा चला रही भिंदर कौर और वहां से मनदीप कौर चुहानके, कमलजीत कौर बरनाला, सिमरजीत कौर हंडियाया को पकड़ा। इसके साथ ही, अवतार सिंह निवासी खुड्डी रोड बरनाला और चमकौर सिंह भोतना को गिरफ्तार किया है।
थाना सिटी-1 के एसएचओ रविंद्र पाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने 2 पुरुष ग्राहकों के साथ 3 महिलाओं को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है। साथ ही, घर को देहव्यापार का अड्डा बना चुकी महिला भिंदर को भी गिरफ्तार किया गया है। इन सभी के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि देह व्यापार के जुर्म में गिरफ्तार एक शख्य सरकारी कर्मचारी बताया जा रहा है।