पंजाब में कोरोना के कारण वीरवार को 57 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या 2646 हो गई है। इसी दौरान राज्य में कोरोना को 2896 नए पॉजिटिव मरीजों के केस भी सामने आए हैं, जिनके साथ कोरोना पीड़ितों की कुल संख्या 90032 हो गई है। इस समय राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 21568 गंभीर मरीजों की देखभाल की जा रही है, जिनमें से 577 मरीजों की हालत नाजुक है। इनमें 489 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 88 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। इसी बीच, वीरवार को 2248 मरीजों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गई है।
सेहत विभाग के अनुसार, वीरवार को लुधियाना में 12, जालंधर में 9, पटियाला में 7, फतेहगढ़ साहिब में 6, पठानकोट में 4, अमृतसर, फिरोजपुर व संगरूर में 3-3, बठिंडा, फाजिल्का, गुरदासपुर, होशियारपुर व मोगा में 2-2 मरीजों की मौत हो गई। इस दौरान जिन 2896 नए मरीजों के केस सामने आए हैं, उनमें लुधियाना में 513, जालंधर में 357, पटियाला में 294, मोहाली में 284, बठिंडा में 222, अमृतसर में 181, गुरदासपुर में 134, कपूरथला में 133, फिरोजपुर में 96, मुक्तसर में 77, फाजिल्का में 69, फरीदकोट में 68, संगरुर में 65, पठानकोट में 63, रोपड़ में 59, नवांशहर में 56, होशियारपुर में 48, तरन तारन में 44, फतेहगढ़ साहिब में 42, मानसा में 41, बरनाला में 39, मोगा में 11 नए पाजिटिव मरीजों के केस सामने आए हैं। इन मरीजों में से, 416 मरीज पहले से पाजिटिव पाए गए मरीजों के करीबी संपर्क वाले हैं जबकि 1731 केस कोरोना के बिल्कुल नए मामले के रूप में दर्ज किए गए हैं।
सेहत विभाग के अनुसार, वीरवार को जिन 2248 मरीजों को स्वस्थ होने पर घर जाने की छुट्टी दे दी गई, उनमें मोहाली के 456, अमृतसर के 320, होशियारपुर के 306, जालंधर के 208, पटियाला के 155, पठानकोट के 138, फरीदकोट के 114, मोगा के 76, लुधियाना के 68, बठिंडा व कपूरथला के 58-58, फिरोजपुर के 50, मुक्तसर के 45, संगरुर के 42, फाजिल्का के 28, बरनाला, रोपड़ व फतेहगढ़ साहिब के 27-27, नवांशहर के 26, मानसा के 10, तरन तारन के 5, गुरदासपुर के 4 मरीज शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना को मात देने वालों की संख्या 65818 हो गई है।