पंजाब:यूजीसी नेट 2020 की परीक्षा अब 24 सितंबर से होंगी

नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट, नेट के एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए एनटीए ने निर्णय लिया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 16 सितंबर से शुरू होने वाली यूजीसी नेट स्थगित कर दी है। अब यह एग्जाम 24 सितंबर से शुरू होंगे। पहले यह एग्जाम 16 से 18 सितंबर और 21 से 25 सितंबर के बीच होने थे।

इसकी वजह यह है कि नेट एग्जाम की तारीखें आईसीएआर एग्जाम से टकरा रही थीं। ऐसे में यूजीसी नेट को री-शेड्यूल किया गया है। ऐसे कई स्टूडेंट्स थे जो आईसीएआर और यूजीसी नेट दोनों एग्जाम के लिए अप्लाई कर चुके थे।

अब यूजीसी नेट 2020 परीक्षा 24 सितंबर से शुरू होंगी। यूजीसी नेट का सब्जेक्ट वाइज और शिफ्ट वाइज शेड्यूल बाद में जारी कर दिया जाएगा। आईसीएआर का एग्जाम एनटीए द्वारा 16, 17, 22 और 23 सितंबर को किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here