पंजाब में अटारी बॉर्डर पर गुरुवार सुबह सीमा सुरक्षा बल ने दो घुसपैठियों का मार गिराया है। उनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं। फिलहाल तलाशी अभियान जारी है। अटारी बॉर्डर के नजदीक बीती रात कोहरे की आड़ में दो घुसपैठिए घुसने की कोशिश कर रहे थे, तभी बीएसएफ ने चेतावनी दी। चेतावनी के बाद भी जब घुसपैठिए नहीं माने तो बीएसएफ को दोनों को ढेर करना पड़ा।