फेसबुक के माध्यम से फाजिल्का के एक इलाके की एक लड़की को नवांशहर के गांव मल्लपुर के एक मुस्लिम लड़के से प्यार हो गया। लड़के ने खुद को राय सिख बिरादरी से संबंधित बताया था। जब दोनों आपस में मिले तो पता चला कि लड़का मुस्लिम है। इस पर लड़की ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर लड़के ने उसके घर के सामने जहर निगलकर जीवन लीला समाप्त कर ली।
पुलिस ने कानूनी कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। एएसआई पप्पू सिंह ने बताया कि फेसबुक के जरिये एक लड़की को नवांशहर के मल्लपुर के मुस्लिम लड़के अब्दुल खान से प्यार हो गया। अब्दुल खान ने लड़की से पूछा कि वह किस जाति से संबंध रखती है तो उसने कहा कि वह राय सिख बिरादरी से संबंध रखती है, जिस पर लड़के ने भी झूठ बोल दिया कि वह भी राय सिख बिरादरी से है। जब उनकी दोस्ती प्यार में बदली तो अब्दुल खान ने लड़की से कहा कि वह भागकर शादी कर लेते हैं लेकिन इससे पहले लड़की को पता चला कि वह जिससे प्यार करती है वह मुस्लिम है तो उसने शादी से इनकार कर दिया।
लड़की ने अब्दुल से कहा कि वह इस समाज को पसंद नहीं करती है और दूसरी बात उसने उससे झूठ बोला था कि वह राय सिख बिरादरी से है। जिस पर अब्दुल खान ने उसे धमकी दी कि अगर वह उससे शादी नहीं रचाएगी तो वह खुदकुशी कर लेगा लेकिन लड़की ने उसकी परवाह नहीं की। शनिवार को अब्दुल खान ने लड़की के घर के सामने सल्फास निगल ली। हालत बिगड़ने पर उसे फाजिल्का के एक निजी अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चला और देर रात उसकी मौत हो गई। अरनीवाला पुलिस ने मृतक के भाई करीम मोहम्मद, मां प्रवीन बेगम व बहन वीना के बयान पर धारा 174 के तहत कार्रवाई की है।