मशहूर पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख को गैंगस्टरों से धमकी मिली है। इस धमकी को फिरौती मांगने और हथियार वाले गीत न गाने से जोड़ा जा रहा है। पंजाब पुलिस ने हाल ही में गैंगस्टरों के कुछ गुर्गे अरेस्ट किए थे। उनसे पूछताछ में ही यह बात सामने आई है। जिसमें कहीं भी उनके शो में हमले की साजिश रचने की बात सामने आ रही है। इसके बाद सिंगर औलख को भी अलर्ट कर दिया गया है।
वहीं इस खुलासे के बाद सिंगर औलख जल्द ही CM भगवंत मान से मुलाकात कर सकते हैं। औलख के अलावा 3 और सिंगर गैंगस्टरों के निशाने पर हैं। मनकीरत (27) मूल रूप से हरियाणा के फतेहाबाद जिले के गांव बहबलपुर के रहने वाले हैं। अपनी टीनएज में मनप्रीत कबड्डी खेलते और पहलवानी करते थे। इसी कारण उन्हें मनी पहलवान का निक नेम भी मिला। कॉलेज के यूथ फेस्ट में उनके गाने को सुनकर दोस्तों ने सिंगिंग को करियर के रूप में चुनने के लिए प्रेरित किया। पंजाबी सिंगर के तौर पर प्रसिद्धि पाने के बाद वह मोहाली में रहते हैं।

करीबी विक्की मिड्डूखेड़ा का हो चुका कत्ल
सिंगर मलकीरत औलख के करीबी विक्की मिड्डूखेड़ा का कुछ समय पहले गैंगस्टरों ने कत्ल कर दिया था। जांच में सामने आया था कि शॉर्प शूटर हायर कर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। हालांकि अभी तक पुलिस उनको गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
परमीश वर्मा पर चल चुकी गोली, गिप्पी ग्रेवाल से भी फिरौती की चर्चा
इससे पहले पंजाबी सिंगर और एक्टर परमीश वर्मा पर तो गोली तक चल चुकी है। इस हमले में गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा का नाम सामने आया था। जांच में सामने आया कि फिरौती के मामले में यह गोली चलाई गई है। पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल से भी फिरौती वसूली की चर्चा सामने आ चुकी है।