लुधियाना में चोरी के आरोपी परिवार का मुंह काला कर गलियों में घुमाया

लुधियाना में बहादुर के रोड स्थित एकजोत नगर इलाके में एक फैक्टरी मालिक ने कपड़ा चोरी करने का आरोप लगाकर एक महिला, उसकी तीन बेटियों के साथ साथ बेटे का मुंह काला कर दिया। साथ ही सभी के गले में ‘मैं चोर हूं’ लिख कर तख्तियां डाल दी। आरोपियों ने सभी को इलाके में ऐसे ही घुमाया। पीछे से नौजवान हूटिंग करते रहे। कुछ युवकों ने वीडियो बनाने के बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस के उच्चाधिकारियों के फोन बजने शुरू हो गए। सूचना मिलने के बाद थाना बस्ती जोधेवाल की पुलिस इलाके में पहुंची और फैक्टरी मालिक परविंदर सिंह, मैनेजर मनप्रीत सिंह और वर्कर कैश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों को वीरवार को अदालत में पेश करेगी।

फैक्टरी से कपड़ा चोरी करने का लगाया था आरोप

एकजोत नगर इलाके में दीप कलेक्शन के नाम से कपड़ा फैक्टरी है। फैक्टरी में से कुछ समय से कपड़ा चोरी हो रहा था। फैक्टरी मालिक ने इलाके में रहने वाली महिला, उसकी बेटियों और बेटे पर चोरी का आरोप लगा दिया। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखकर उन पर शक गया और फैक्टरी मालिक ने सभी को बुला लिया। मालिक ने कहा कि कई दिन से फैक्टरी से कपड़ा चोरी हो रहा है। यह चोरी उन्होंने की है। इसके बाद वहां हंगामा होने लगा। मालिक ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही स्याही मंगाई और पांचों का मुंह काला कर वहीं खड़ा कर दिया। इसके बाद तख्ती पर ”मैं चोर हूं, मैं अपना गुनाह मान रही हूं” लिखकर पांचों के गले में पहना दी। तख्ती में पांचों का नाम भी था। इसके बाद उन्हें गली में ले जाकर पूरे मोहल्ले में घुमाया। लोगों ने पांचों का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। जब पांचों को मोहल्ले में घुमाया गया तो लोग भी उनके पीछे-पीछे गए। 

लोगों ने हूटिंग करते हुए मारो-मारो के नारे लगाए। सभी लोग खड़े होकर तमाशा देखते रहे, लेकिन किसी ने फैक्टरी मालिक को नहीं रोका। इसी बीच किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी। बाद में पुलिस मौके पर भी पहुंची।

महिला ने बताया कि उसके साथ रहने वाले युवक ने चोरी की है। उसने कमरे पर सामान लाकर बेचा। हमारी गलती सिर्फ इतनी है कि हमने उक्त युवक से चोरी का माल खरीद लिया, जिसके बारे में उन्हें पता नहीं था। फैक्टरी मालिक ने अभिषेक से सबके मुंह काले करवाए। उन लोगों ने मुझे और मेरी बेटियों को डंडे से पीटा। 

थाना बस्ती जोधेवाल के एसएचओ इंस्पेक्टर जसबीर सिंह ने बताया कि घटना काफी शर्मनाक है। जब पुलिस को सूचना मिली तो तुरंत इसके बारे में कार्रवाई कर दी थी। कानून को अपने हाथ में लेने का किसी को कोई अधिकार नहीं है। फैक्टरी मालिक सहित तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

महिला आयोग ने भी लिया मामले में संज्ञान

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पंजाब महिला आयोग ने भी इस मामले में संज्ञान लिया है। पंजाब महिला आयोग ने कमिश्नरेट पुलिस को नोटिस जारी कर इस मामले का अपडेट लिया है और तुरंत कार्रवाई करने के आदेश जारी किए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here