एसजीपीसी दफ्तर में हत्या: पुरानी रंजिश में भिड़े धर्म प्रचार कमेटी के दो कर्मचारी

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यालय तेज सिंह समुद्री हाल में शनिवार को एसजीपीसी की धर्म प्रचार कमेटी के कर्मचारी आपस में भिड़ गए और एक दूसरे पर तलवारों से हमला कर दिया। इस दौरान एक कर्मी बुरी तरह घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

एसजीपीसी के सचिव प्रताप सिंह ने बताया कि इन कर्मचारियों की आपसी पुरानी पारिवारिक रंजिश थी, जिसके चलते वे एसजीपीसी कार्यालय में तलवारें लेकर एक दूसरे पर टूट पड़े। मृतक की पहचान दरबारा सिंह के तौर पर हुई है। मृतक एसजीपीसी की धर्म प्रचार कमेटी में कैशियर के पद पर तैनात था।

जानकारी के अनुसार, तलवारों से हमला करने वाले कर्मचारियों का नाम सुखबीर सिंह है। कार्यालय में जिस जगह हमला किया गया, वहां फर्श पर घायल का काफी खून भी गिरा था, जिसको कर्मचारियों ने एकदम साफ करवा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here