चंडीगढ़, जुलाई 30। पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग बोर्ड शुक्रवार को 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित करेगा। आपको बता दें कि शुक्रवार को CBSE भी 12वीं का रिजल्ट घोषित कर रहा है। पंजाब बोर्ड दोपहर 2:30 बजे के बाद रिजल्ट जारी कर देगा। रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट punjab.indiaresults.com और pseb.ac.in पर जाकर भी नतीजे देख सकते हैं।
कोरोना के कारण पंजाब में रद्द हुई थी परीक्षा
आपको बता दें कि पंजाब में 12वीं कक्षा की परीक्षाएं कोरोना महामारी के कारण रद्द कर दी गई थी, जिसके बाद राज्य सरकार ने वैकल्पिक मापदंडों के आधार पर रिजल्ट तैयार किया है। इनमें 10वीं और 11वीं के साथ-साथ 12वीं कक्षा के इंटरनल असेसमेंट के मार्क्स काउंट किए गए हैं। पंजाब में 12वीं के 3.18 लाख छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।
कैसे तैयार हुआ रिजल्ट?
पंजाब बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट 30:30:40 के फॉर्मूले के आधार पर तैयार किया है। इसमें 10वीं क्लास के पांच मेन सब्जेक्ट में से 3 में बेस्ट प्रदर्शन करने वाले विषयों के औसत को 30 फीसदी की प्राथमिकता दी गई होगी। इसके बाद बोर्ड कक्षा 11वीं में हुए प्रैक्टिकल और कक्षा 12वीं के प्री बोर्ड के मार्क्स काउंट किए गए हैं। इनकी वेटेज 40 प्रतिशत होगाी।
कैसे चेक करें रिजल्ट
– सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट punjab.indiaresults.com और pseb.ac.in पर जाएं।
– इसके होम पेज पर ‘Punjab board 12th results’ लिंक पर क्लिक करें।
– इसके बाद अपनी मांगी गई जानकारी दर्ज करें और सबमिट करें।
– आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट ओपन हो जाएगा।